पहली नेशनल लोक अदालत सम्पन्न
जशपुरनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पहली लोक अदालत का आयोजन विगत 8 फरवरी को आयोजित किया गया। लोकअदालत में जिले में दस खण्डपीठ का गठन किया गया तथा नियमित 59 प्रकरण तथा प्री-लिटिगेशन के 44 प्रकरण निराकृत किए गए। उन्होंने बताया कि जिले में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुल 12 करोड़ 38 लाख 33 हजार 616 रुपए का समझौता राशि जमा किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिव अमित जिन्दल ने बताया कि लोक अदालत में वर्ष 1984 में विवाहित पक्षकार श्रीमति दशमति बाई तथा उसके पति श्री सुखराम भगत एक दूसरे से अलग रहते थे। लोकअदालत में उक्त पक्षकारों को परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जी.एस. कुजाम महोदय की समझाईश तथा सुलह की कोशिशो से आपस में परिवार न्यायालय में भरण पोषण के मामले में राजीनामा किया गया। इसी तरह कई मामलों का निराकरण भी आपसी समझौते से सफल हुआ।
Leave A Comment