युवाओं को मिलेगा 7 दिवसीय आवासीय स्वरोजगार प्रशिक्षण
जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर के द्वारा 7 दिवसयी आवासीय स्वरोजगार प्रशिक्षण का आयोजन कार्यालय उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर में किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर के जिला समन्वयक ने बताया कि यह प्रशिक्षण 17 फरवरी से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु 18-45 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। प्रशिक्षण में हिस्सा लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर में 15 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उद्यमिता विकास केन्द्र जशपुर सं संपर्क किया जाएगा।
Leave A Comment