ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : ममता के किडनी में पानी भरने एवं पेशाब की थैली में संक्रमण होने तथा खून की कमी से हुई मृत्यु
क्वारेंटाईन सेंटर मेें रह रही ममता बचपन से कमजोर एवं अस्वस्थ थी

महासमुंद 01 जुलाई : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भागवत जायसवाल ने बताया कि बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम सुखरीडबरी के क्वारंेटिन सेंटर मिडिल स्कूल में 01 जुलाई 2020 को कुमारी ममता पिता श्री अशोक विश्वकर्मा की आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृत अवस्था में उन्हें बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जिसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी बागबाहरा ने बताया कि श्री अशोक विश्वकर्मा अपने पत्नी व पुत्री के साथ खाने कमाने के लिए उत्तरप्रदेश गए हुए थे। कोविड-19 के तहत् केन्द्र एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार 17 जून 2020 को उनके वापस आने पर उन्हें मिडिल स्कूल सुखरीडबरी में क्वारेंटाईन किया गया था। 01 जुलाई 2020 को प्रातः कुमारी ममता विश्वकर्मा द्वारा पेट दर्द होने की जानकारी दी गई। जिस पर उनको मालिश किया गया, इसके पश्चात् उन्हें पेशाब हुआ एवं 10-15 मिनट बाद शरीर से हिलना-डुलना बंद हो गया।
 
आज प्रातः 07ः00 बजे इसकी सूचना स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारी को दी गई। कर्मचारी द्वारा बागबाहरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी जानकारी दी, फिर उन्हें एम्बुलेंस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया। मृतिका के पिता श्री अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि कुमारी ममता बचपन से कमजोर एवं बीमार थी। जिसका ईलाज समय-समय पर करवाया जा रहा था। 2019 में आदित्य हाॅस्पिटल महासमुंद में जांच करवाया गया था। चिकित्सकांे द्वारा बताया गया था कि कुमारी ममता के किडनी में पानी भरना एवं पेशाब की थैली में संक्रमण एवं खून की अत्यधिक कमी बताई है, जिसका ईलाज जारी था। क्वारंेटाइन सेंटर में रहते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की सर्दी, खांसी, बुखार या श्वास लेने मे तकलीफ, गले में खराश नही था। बच्ची सामान्य खाना-पीना खा रही थी तथा दिनचर्या सामान्य थी। इस पर उनके परिजनों को पात्रतानुसार श्रद्धांजलि योजना तथा छात्र बीमा योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook