ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : 09 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया

महासमुंद : जिला आबकारी अधिकारी श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में 29 जून को आबकारी दल द्वारा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम जीवतरा में अवैध मदिरा विक्रय की सूचना मिलने पर दबिश दी गई। श्री वासनिक ने बताया कि वहां बगनई नदी के किनारे श्री गंगूराम पिता श्री महतू राम कमार के कब्जे से 02 जरीकेन में कुल 9.0 लीटर हाथ भट्ठी महुआ मदिरा बरामद किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अल्ताफ करीम खान, आबकारी उपनिरीक्षक श्री मधुकर श्याम हरित तथा आबकारी आरक्षक श्री यज्ञशरण शुक्ला, श्री इरफान अली, श्री लेखराज देशमुख श्री घनश्याम साव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook