ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर जिले से कौन बना जिला पंचायत सदस्य DDC और  जनपद सदस्य BDC की औपचारिक सम्पूर्ण जानकारी....
क़ादिर रज़वी
 
जशपुर नगर /जिला पंचायत सदस्यों की अधिसूचना नामवार जारी जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नव-विर्वाचित-
 
*D D C*
✅क्षेत्र क्रमांक 01 से श्रीमती रायमुनी भगत,
✅क्षेत्र क्रमांक 02 से श्री गेंद बिहारी सिंह,
✅क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती रीना बरला,
✅क्षेत्र क्रमांक 04 से श्रीमती शांति भगत,
✅क्षेत्र क्रमांक 05 से श्री लालदेव राम भगत,
✅क्षेत्र क्रमांक 06 से श्रीमती ममता कश्यप,
✅क्रमांक 07 से श्रीमती अनिता सिंह,
✅क्षेत्र क्रमांक 08 से श्री उपेन्द्र यादव,
✅क्षेत्र क्रमांक 09 से श्री सालिक साय,
✅क्षेत्र क्रमांक 10 से श्रीमती बुधयारी सोनी,
✅क्षेत्र क्रमांक 11 से श्रीमती आरती सिंह,
क्षेत्र क्रमांक 12 से श्रीमती रत्ना पैंकरा,
✅क्षेत्र क्रमांक 13 से श्रीमती नविना पैंकरा और
✅क्षेत्र क्रमांक 14 से श्री विष्णु प्रसाद कुलदीप
जिला पंचायत सदस्य DDC के पद पर निर्वाचित किया गया है।
 
*त्रिस्तरीय जनपद पंचायत, BDC के निर्वाचित सदस्यों की सूची जारी:-*
 
जशपुरनगर
          पंचायत निर्वाचन से निर्वाचित जशपुर जिले के जनपद पंचायत सदस्यों की नामवार अधिसूचना जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत जशपुर के निर्वाचन-
????????क्षेत्र क्रमांक 01 से शारदा प्रधान,
????????क्षेत्र क्रमांक 02 से राधिका भगत,
????????क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रवण कुमार सिंह,
????????क्षेत्र क्रमांक 04 से दीपिका भगत,
????????क्षेत्र क्रमांक 05 से निकहत परवीन ????????क्षेत्र क्रमांक 06 से प्रतिमा केरकेट्टा,
????????क्षेत्र क्रमांक 07 से रामदेव नायक,
????????क्षेत्र क्रमांक 08 से संजय कुमार लकड़ा,
????????क्षेत्र क्रमांक 09 से सावित्री सिंह,
????????क्षेत्र क्रमांक 10 से रजनधारी राम,
????????क्षेत्र क्रमांक 11 से राजकपूर राम,
????????क्षेत्र क्रमांक 12 से कल्पना लकड़ा,
????????क्षेत्र क्रमांक 13 से अमित कुमार 
????????क्षेत्र क्रमांक 14 से श्रवण कुमार सिंह
जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित किया गया है।
 
*जनपद पंचायत मनोरा ब्लाक के निर्वाचन से चुने गए-*
????????क्षेत्र क्रमांक 01 से महजबीन अंसारी ,
????????क्षेत्र क्रमांक 02 से शशिकला मिंज,
????????क्षेत्र क्रमांक 03 से सुमति बाई,
????????क्षेत्र क्रमांक 04 से सबीर अंसारी,
????????क्षेत्र क्रमांक 05 से हप्पी कमल कुजूर,
????????क्षेत्र क्रमांक 06 से कुशराम भगत,
????????क्षेत्र क्रमांक 07 से रहमइत भगत ,
????????क्षेत्र क्रमांक 08 से रतनलाल राम,
????????क्षेत्र क्रमांक 09 से संजीव कुमार भगत,
????????क्षेत्र क्रमांक 10 से बालकी भगत,
????????क्षेत्र क्रमांक 11 से दिनेश्वर राम प्रधान और
????????क्षेत्र क्रमांक 12 से सफीरा टोप्पो
जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित किया गया है।
 
*जनपद पंचायत दुलदुला से निर्वाचित-*
???????? क्षेत्र क्रमांक 01 से उर्मिला बड़ाईक,
????????क्षेत्र क्रमांक 02 से राजकुमार सिंह,
????????क्षेत्र क्रमांक 03 से कमला निराला,
????????क्षेत्र क्रमांक 04 से इमिल लकड़ा
????????क्षेत्र क्रमांक 05 से चंद्रप्रभा भगत,
????????क्षेत्र क्रमांक 06 से पिंकी गुप्ता,
????????क्षेत्र क्रमांक 07 से कपिलदेव साय ,
????????क्षेत्र क्रमांक 08 से उर्मिला सिदार,
????????क्षेत्र क्रमांक 09 से अनिता यादव
                      और
????????क्षेत्र क्रमांक 10 से सुदर्शन नायक
जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित किया गया है।
 
*जनपद पंचायत कुनकुरी से निर्वाचित-*
????????क्षेत्र क्रमांक 01 से पुष्पा यादव,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 02 से काजल कुशवाहा,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 03 से नौशीन इरम,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 04 से बसंत कुमार बेक,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 05 से पप्पु प्रदीप कुमार गुप्ता,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 06 से रामकुमार सन्यासी,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 07 से मो. सेराज खान,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 08 से चंद्रशेखर होता,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 09 से अंजना मिंज,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 10 से अखिलेश कुमार मिंज,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 11 से मेरीकृपा लकड़ा,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 12 से निर्मला कुजूर,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 13 से गोडफ्रिड खलखो,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 14 से सुशिला पैंकरा,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 15 मुक्तिलता मिंज
 
                  और
????????क्षेत्र क्रमांक 16 से ममता बारिक
    जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित किया गया है।
 
*जनपद पंचायत फरसाबहार से निर्वाचित-*
????????क्षेत्र क्रमांक 01 से राजकुमारी भगत,
????????क्षेत्र क्रमांक 02 से निमिष कुमार यादव,
????????क्षेत्र क्रमांक 03 से कमला पटेल,
????????क्षेत्र क्रमांक 04 से र्मािर्टन एक्का,
????????क्षेत्र क्रमांक 05 से अंजना पैंकरा,
????????क्षेत्र क्रमांक 06 से राहुल चैहान,
????????क्षेत्र क्रमांक 07 से संजय कुमार साय,
????????क्षेत्र क्रमांक 08 से कमल साय,
????????क्षेत्र क्रमांक 09 से हेमसागर राम,
????????क्षेत्र क्रमांक 10 से शकुंतला पाण्डेय,
????????क्षेत्र क्रमांक 11 से सुनिती भोय,
????????क्षेत्र क्रमांक 12 से कृष्णकुमार बारसतिया,
????????क्षेत्र क्रमांक 13 से विपिन कुजूर,
????????क्षेत्र क्रमबक 14 अनिता कालो,
????????क्षेत्र क्रमांक 15 जगरीना केरकेट्टा,
????????क्षेत्र क्रमांक 16 से नीतू जायसवाल,
????????क्रमांक 17 से नानपति बाई,
????????क्षेत्र क्रमांक 18 से नेत्रोदेवी यादव, ????????क्षेत्र क्रमांक 19 से संध्या सिंह,
????????क्षेत्र क्रमांक 20 से सरीता,
????????क्षेत्र क्रमांक 21 से शीला चौहान
एवं
????????क्षेत्र क्रमांक 22 से अगाथा तिग्गा जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित किया गया है।
 
*जनपद पंचायत कांसाबेल से निर्वाचित-*
????????क्षेत्र क्रमांक 01 से पुष्पा कुजूर,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 02 से ललिता बाई,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 03 से अमरबेला एक्का,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 04 से अंगनू राम,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 05 से उपेन्द्र साय,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 06 से कुलवंत सिंह भाटिया,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 07 से रविशंकर शर्मा,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 08 से रायमुनी तिर्की,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 09 से पार्वती बाई
 
????????क्षेत्र क्रमांक 10 से कविता चौहान,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 11 से जयन्ती सिंह,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 12 से हेमलता सिंह,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 13 से कान्ती देवी चौधरी,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 14 से कमल साय भगत
एवं
 
????????क्षेत्र क्रमांक 15 से बबीता बाई जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित किया गया है।
 
*जनपद पंचायत पत्थलगांव से निर्वाचित-*
????????क्षेत्र क्रमांक 01 से खेल कुंवर चैहान ,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 02 से बिंदिया भगत,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 03 से नीता कुर्रे़े ,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 04 से जमलसाय एक्का,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 05 से साधराम लकड़ा,
 
????????क्षेत्र कर्मजं 06 से रूपासिंह राजपूत,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 07 से अनिता खाखा ,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 08 से ज्योति मिंज,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 09 से बालेश्वर कुजूर,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 10 से सोनभद्र सिदार,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 11 से हरावती चौहान,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 12 से राधेश्याप गुप्ता,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 13 से नजिरसाय निकुंज,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 14 से फिलिसिता टोप्पो,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 15 रामनरेश पैंकरा,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 16 से कुसूम पैंकरा,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 17 से बसंती मिंज,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 18 से मीना चौहान,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 19 से निर्मला तिर्की,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 20 से जयप्रकाश तिर्की,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 21 से चंद्रवती पैंकरा,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 22 से ललित कुमार यादव,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 23 से संताषी बाई सिंह,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 24 से सुकृत सिंह एवं
 
????????क्षेत्र क्रमांक 25 से मुकेश कुमार पैंकरा जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित किया गया है।
 
*जनपद पंचायत बगीचा से निर्वाचित-*
????????क्षेत्र क्रमांक 01 से पार्वती यादव ,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 02 से शिशुपाल यादव,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 03 से संगीता राजवाड़े ,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 04 से विपिन सिंह,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 05 से निर्मला गुप्ता,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 06 से जगनराम,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 07 से कलावती पैंकरा ,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 08 से साधना भुइैहर,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 09 से प्रभा प्रधान,
????????क्षेत्र क्रमांक 10 से मंगल उरांव,
????????क्षेत्र क्रमांक 11 से रामवृक्ष राम भगत,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 12 से ज्येति खेस्स,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 13 से आशिका कुजूर,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 14 से सुरूत कुमार सिदार,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 15 कौशिल्या गुप्ता,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 16 से सुमित्रा सलाम,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 17 से रामजी भगत,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 18 से मीरा बाई बैगा,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 19 से रोजआलिया तिर्की,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 20 से सुरेश जैन,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 21 से अजय कुमर सूर्यवंशी,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 22 से विनय मिंज,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 23 से नंदलाल नागेश,
 
????????क्षेत्र क्रमांक 24 से मनबहाल लकड़ा
एवं
 
क्षेत्र क्रमांक 25 से पियारो बाई जनपद सदस्य के पद पर निर्वाचित किया गया है।
       DDC/BDC की जशपुर जिले की नामवार सूची जारी की गई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook