कोरिया : शासकीय उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम उमावि महलपारा, बैकुण्ठपुर में प्रवेष हेतु अंतिम तिथि 30 जून 2020
कोरिया 27 जून : जिला षिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि षासकीय उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलपारा, बैकुण्ठपुर में प्रवेष हेतु अंतिम तिथि 30 जून 2020 निर्धारित की गई है। इस हेतु निर्धारित तिथि तक कक्षा 1 से 12 तक के इच्छुक विद्यार्थी अथवा पालक आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय के श्री जयनाथ बाजपेयी मोबाईल नंबर 9425519004, विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय बैकुण्ठपुर में श्री देवेष जायसवाल मोबाईल नंबर 9425256607 एवं षासकीय उत्कृश्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलपारा, बैकुण्ठपुर में मोबाईल नंबर 9424260054, 9407638650 अथवा 7987416106 पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment