कोरिया : अमानक उर्वरक 20ः20ः0ः13 स्कंध का जिले में भण्डारण एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित
कोरिया 27 जून : कृषि विभाग के उप संचालक ने अमानक उर्वरक स्कंध का जिले में भण्डारण एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। जिसका नाम 20ः20ः0ः13 है और इसका निर्माण प्रदीप फासफेट लिमिटेड भुनेष्वर उडीसा द्वारा किया गया है। यह कार्यवाही राकेष खाद भण्डार कोचिला, पटना, बैकुण्ठपुर से लिये गये उर्वरक के नमूने के जांच के फलस्वरूप की गई है।
Leave A Comment