ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : अमानक उर्वरक एसएसपी पाउडर स्कंध का जिले में भण्डारण एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित

कोरिया  27 जून : कृषि विभाग के उप संचालक ने अमानक उर्वरक स्कंध का जिले में भण्डारण एवं विक्रय तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। जिसका नाम एसएसपी पाउडर है और इसका निर्माण एग्रोफोस इंडिया लिमिटेड मेघानगर देवास इन्दौर, मध्यप्रदेष द्वारा किया गया है। यह कार्यवाही राकेष खाद भण्डार कोचिला, पटना, बैकुण्ठपुर से लिये गये उर्वरक के नमूने के जांच के फलस्वरूप की गई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook