ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया  : कलेक्टर ने किया पोंडीडीह में समूह के माध्यम से किये जा रहे मत्स्य पालन कार्य का अवलोकन

कोरिया  27 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पोडीडीह में समूह के माध्यम से किये जा रहे मत्स्य पालन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारी से मछली पालन एवं उत्पादन, मछली बीज एवं उसके विक्रय से अर्जित होने वाले आय की जानकारी ली। मछुआ समूह के सदस्यों से उत्पादन बढाने के साथ अतिरिक्त आय अर्जित करने के उपायों पर चर्चा की। इस दौरान मत्स्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 60 हेक्टेयर के तालाब में मछली पालन किया जा रहा है। समूह के सदस्यों द्वारा तालाब के पास एक कक्ष बनाये जाने की मांग की गई ताकि जाल आदि जरूरी सामग्री को वहां रखा जा सके।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत षिवपुर में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नरवा डीपीआर के तहत पुसौर नाला भाग 2 में बने स्टैगर्ड कन्टुर ट्रेंच ब्रसवुड चेक डेम का अवलोकन किया। उन्होंने स्टैगर्ड कन्टृर ट्रेंच के स्थल में मनरेगा से वृक्षारोपण करने तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जलसंवर्धन व सिंचाई हेतु स्टाप डेम बनाने पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसडीएम खडगवां श्री पी व्ही खेस, तहसीलदार खडगवां श्री अषोक सिंह, जनपद पंचायत खडगवां के सीईओ श्री अग्निहोत्री सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook