‘‘कृमि से छुटकारा सेहतमंद भविष्य हमारा’’
बेमेतरा : - जिला बेमेतरा में आगामी दिनांक 24 फरवरी 2020 को आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफलतापूर्वक संचालन किये जाने हेतु श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर, जिला बेमेतरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन आज सोमवार को कार्यालय कलेक्टर दृष्टि सभा कक्ष, बेमेतरा में किया गया, उक्त प्रशिक्षण में जिले स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज एवं समाज सेवी संस्थान के सदस्य जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमति रीता यादव, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वी. आर के जाम्बुलकर, सिविल सर्जन डाॅ. एस के पाल,समाज सेवा संस्था वत्सला फाउन्डेशन से श्रीमति ज्योति सिंघानिया एवं बी.एम. ओ. उपस्थित थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का अभिवादन किया गया, जिसके पश्चात क्षेत्रीय समन्वयक श्री राजबल्लभ, राज्य कार्यालय एविडेन्स ऐक्शन द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में होने वाले गतिविधियों, कार्यक्रम के आयेजन, रिपोर्टिंग, एवं प्रतिकुल घटनाओं से निपटने हेतु जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन दिनांक 24 फरवरी 2020 को किया जायेगा, जिसके अंतर्गत जिला बेमेतरा के समस्त 01 से 19 वर्ष के बच्चों को जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों, शासकीय/निजी स्कूलों, शासकीय अनुदान प्राप्त स्कुलों एवं महाविद्यालय में कृमि की दवा (एल्बेंडाजाॅल) खिलाया जायेगा। तथा छुटे हुए बच्चों को माॅप अप राउंड के तहत दिनांक 28 फरवरी 2020 को पुनः छुटे हुए बच्चों को दवा खिलाई जायेगी, इसके तहत जिला बेमेतरा के 1527 शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों तथा 150 निजी स्कूलों तथा 1356 आंगनवाडी केन्द्रों में पढने वाले एवं गैर स्कूली/आंगनवाडी के कुल 395504 (1-19 वर्ष) के बच्चों को शामिल किया जायेगा।
उक्त बैठक के पश्चात जिला स्तरीय अधिकारियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा मितानिन कार्यक्रम के जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों उपस्थिति रहे, जिन्हे, विकासखण्ड स्तरीय माॅस्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय समन्वयक श्री राजबल्लभ, राज्य कार्यालय एविडेन्स ऐक्शन द्वारा के द्वारा कृमि से बचाव के तरीको के बारे में जानकारी दी गई, कृमि से बचाव हेतु आसपास साफ सफाई, नाखुन छोटे रखना, खुले भोजन नही करना, खुले में शौच न जाना, शौच के पश्चात हाथ धोना, साफ पानी से फल एवं सब्जियों को धोकर खाना आवश्यक है, इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी साल में दो बार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसमें अंर्तविभागिय समन्वय आवश्यक होता है, जिसके लिए शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग को आवश्यक सहयोग किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निवेदन किया गया।
समन्वय समिति की बैठक के अंतिम चरण में कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा की 1 से 19 वर्ष के समस्त बच्चों को दिनांक 24 फरवरी 2020 को अपने नजदीकी स्कूलों या आंगनबाडी केन्द्रों में उपस्थित होकर कृमि नाशक दवा (एल्बेन्डाजाॅल की गोली) का उम्र अनुसार डोज प्राप्त करके गोली का सेवन अवश्य करायें।
Leave A Comment