ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया  : जरूरत के समय सरकार ने दिया बोनस का पैसा - किसान विजय सिंह
कोरिया  25 जून : समर्थन मूल्य पर बेचे गये धान की बोनस राषि का प्रथम किस्त राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 12289 रूपये शासन द्वारा ग्राम दुग्गी विकासखण्ड खड़गवां के किसान श्री विजय सिंह के खाते में जमा करा दी गई है। किसान विजय ने बताया कि उसे उस उक्त रूपये पैसे की जरूरत थी। सरकार का निर्णय बेहद उचित एवं न्यायपूर्ण है। मानवीय जीवन में जरूरत के समय यदि कोई काम आये तो वह निष्चित रूप से फरिष्ता ही होता है।

किसान विजय ने बताया कि उन्होनें आदिम जाति सहकारी सेवा समिति मर्यादित खडगवां में अपनी धान के कुल उपज का 70 क्विंटल धान बेचा था। बोनस के रूप में राषि का प्रथम किस्त खाते में जमा करा दी गई है। उसे कुल 46816 रूपये बोनस राषि प्राप्त होगी। प्राप्त राषि का उपयोग खेती को बढ़ावा देने के लिए कृशि कार्य में ही उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब एवं किसानों की हितैशी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती प्रदान करने तथा लोगों का आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सषक्तिकरण हेतु लगातार प्रयासरत है। नई औद्योगिक नीति में कृशि को स्थान दिया गया है। उन्होंने कहा कि बोनस राषि मिलने से उसके साथी किसान और उनके परिवारों में भी खुषी का माहौल है। षेश बोनस राषि की किस्त के मिलने की उम्मीद से खुष होने के साथ ही उन्होंने सरकार की प्रषंसा करते हुए धन्यवाद दिया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook