बेमेतरा : उद्यान विभाग द्वारा गौठानों मे फलदार पौधे का वितरण
बेमेतरा 25 जून : रोका छेका कार्यक्रम के अंतर्गत बेमेतरा जिले के उद्यानिकी विभाग द्वारा बीते दिनों गौठान ग्राम बिलई मे सामुदायिक बाड़ी का अवलोकन नवागढ़ विधायक श्री गुरुदयाल बन्जारे द्वारा किया गया। जहाँ का कार्य जय मां सरस्वती सहायता समूह के द्वारा किया जा रहा है। उन्हे पपीता के 500 पौधे बाड़ी मे लगाने हेतु प्रदान किया गया। जिसका रोपण कार्य जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रज्ञा निर्वाणी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा, श्रीमती रश्मि ठाकुर उद्यान विभाग, कृषि विभाग एवं पशुधन विभाग की उपस्थिति मे किया गया। तत्पश्चात जिले मे स्थापित अन्य गौठान में फलदार पौध वितरण का कार्य किया गया।
Leave A Comment