विज्ञान संकाय बी0एस0सी0 के प्रायोगिक परीक्षाएं 12 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी संपन्न
सूरजपुर : शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर से मुख्य परीक्षा 2020 में विज्ञान संकाय बी0एस0सी. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त नियमित/स्वाध्यायी परीक्षार्थियों को डॉ. एस.एस. अग्रवाल प्राचार्य के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया है कि विष्वविद्यालय के निर्देषानुसार प्रायोगिक परीक्षाएं बी0एस0सी0 प्रथम वर्ष नियमित रसायन का 17 फरवरी को, प्राणीषास्त्र 27 फरवरी को, स्वाध्यायी रसायन का 18 फरवरी को, प्राणीषास्त्र 28 फरवरी को, बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी रसायन का 12 फरवरी को, वनस्पति शास्त्र 13 फरवरी को, प्राणीषास्त्र 25 फरवरी 2020 को, इसी तरह बी0एस0सी0 तृतीय वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी वनस्पति शास्त्र 14 फरवरी को, प्राणीषास्त्र 26 फरवरी 2020 को संपन्न होंगी।
उक्त परीक्षा में इस महाविद्यालय से सम्मिलित होने वाले समस्त नियमित एवं स्वाध्यायी छात्र-छात्राऐं परीक्षा दिवस को प्रायोगिक फाइल एवं प्रायोगिक सामग्री के साथ प्रातः 07.30 बजे महाविद्यालय में उपस्थित होंगे। परीक्षा में अनुपस्थिति का दायित्व परीक्षार्थी का होगा।
Leave A Comment