कोरिया : नगर पालिक निगम चिरमिरी में मिले दो और कोरोना पाजीटिव
पेड क्वारंटाइन सेंटर होटल अलविना से निश्चित परिधि क्षेत्र कन्टेमेंट जोन घोषित
कोरिया : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सत्य नारायण राठौर के द्वारा जिले में नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत पेड क्वारंटाइन सेंटर होटल अलविना में पेड क्वारेंटाईन किये गये दो मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु वार्ड क्रमांक 12 में पेड क्वारंटाइन सेंटर होटल अलविना से निश्चित परिधि क्षेत्र को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसके अनुसार पूर्व दिशा में टेक्सी स्टैण्उ हल्दीबाडी चिरमिरी, पश्चिम दिशा में आजाद मोटर पार्टस, उत्तर दिशा में पुरानी देशी मदिरा दुकान तथा दक्षिण दिशा में श्री मंदिप गिरी के मकान की सीमा तक को कन्टेमेंट जोन घोषित किया गया है।
उक्त कंटेनमेंट जोन में आम नागरिकों का सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस आदेश का कडाई से पालन कराने हेतु कंटेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में अनुविभागीय दण्डाधिकारी खडगवां-चिरमिरी श्री पी व्ही खेस्स नियुक्त किये गये हैं।
Leave A Comment