कोरबा : दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में लड़कियों ने मारी बाजी
दसवीं में जिले का परिणाम लगभग आठ प्रतिशत बढ़ा तो बारहवीं में डेढ़ प्रतिशत हुआ कम
दसवीं के परिणाम सूची में कोरबा नौवें स्थान पर और बारहवीं में चैदवें स्थान पर
कोरबा 23 जून : आज घोषित हुए कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणामों में कोरबा जिले में बालिकाओं ने फिर बालकों से बेहतर प्रदर्शन किया है। दसवीं कक्षा में 55.41 प्रतिशत और बारहवीं कक्षा में 83.19 प्रतिशत बालिकाओं ने सफलता हासिल की है। दसवीें कक्षा का जिले में औसत परिणाम 78.65 प्रतिशत रहा है। बारहवीं कक्षा में कुल शामिल हुए विद्यार्थियों में से 78.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं। पूरे राज्य में दसवीं कक्षा के परिणाम में इस वर्ष कोरबा जिले ने पिछले वर्ष की तुलना में छह पायदानों की छलांग लगाई है। पिछले वर्ष दसवीं कक्षा का औसत परिणाम 70.78 प्रतिशत था और कोरबा जिला राज्य सूची में पंद्रहवे स्थान पर था। इस वर्ष जिले का दसवीं का औसत परीक्षा परिणाम 7.86 प्रतिशत बढ़ा है और राज्य में कोरबा को नौंवां स्थान मिला है। इसी प्रकार बारहवीं परीक्षा के परिणामों में कोरबा एक पायदान नीचे उतर गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में बारहवीं कक्षा का परिणाम डेढ़ प्रतिशत कम हुआ है। पिछले वर्ष बारहवीं कक्षा के परिणामों में कोरबा जिले का राज्य में 13 वां स्थान था जोकि इस वर्ष चैदहवां हो गया है।
Leave A Comment