ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरबा ज़िले में दसवीं में 83 प्रतिशत बालिकाएं और 73 प्रतिशत बालक हुए पास
कोरबा ज़िले में दसवीं में 83 प्रतिशत बालिकाएं और 73 प्रतिशत बालक हुए पास, 78.65 प्रतिशत रहा औसत रिजल्ट कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में भी बालिकाओं ने ही ज्यादा संख्या में सफलता हासिल की है। जिले का औसत रिजल्ट 78.65 प्रतिशत रहा है। जिसमें से 83.08 प्रतिशत बालिकाएं और 73.24 प्रतिशत बालक पास हुए हैं। कोरबा जिले में दसवीं की परीक्षा में छह हजार 471 बालक और सात हजार 886 बालिकाएं शामिल हुई थीं। जिसमें से चार हजार 740 बालक और छह हजार 552 बालिकाएं पास हुई हैं। जिले में दो हजार 059 छात्र और तीन हजार 303 छात्राओं को मिलाकर कुल पांच हजार 362 विद्यार्थी दसवीं की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में पास होने वाले पांच हजार 479 विद्यार्थियों में दो हजार 442 छात्र और तीन हजार 037 छात्राएं हैं। तृतीय श्रेणी में जिले के 451 विद्यार्थी पास हुए हैं। जिनमें 212 बालिकाएं और 239 बालक हैं। सात सौ 82 विद्यार्थियों को पूरक मिला है जिनमें 383 छात्र और 399 छात्राएं शामिल हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook