महासमुंद कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
महासमुंद :/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को संभावित क्षेत्रों में उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभावित बाढ़ वाले क्षेत्रों के गांवों में मुनादी करवाकर सचेत करवाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में कहीं पर भी जन-धन, पशु क्षति की सूचना प्राप्त होने पर जिला कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07723-223305 पर अनिवार्य रूप से दें। जिला स्तर पर बाढ़ एवं आपदा से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि बाढ़ के संबंध मंे किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जिला कार्यालय एवं सभी तहसील मुख्यालयों मंे कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं और प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं।
Leave A Comment