प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी अमृतधारा जलप्रपात-कलेक्टर राठौर
कोरिया : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत लाई के ग्राम अमृतधारा में हसदेव नदी में स्थित प्रसिध्द पर्यटन स्थल अमृतधारा जलप्रपात को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन स्थल अमृतधारा स्थित विश्राम गृह में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि अमृतधारा जलप्रपात में पर्यटकों के ठहरने के लिए काटेज, कैंटीन, लोगों की आवष्यकता के अनुरूप सेवाएं के साथ साथ सभी अतिआवष्यक सुविधाएं जल्द से जल्द पूरी की जायेगी। काटेज के 3 अपार्टमेंट लगभग पूर्ण होने के कगार पर हैं। यहां ठहरने के लिए षीघ्र ही राषि भी तय कर आनलाईन बुकिंग की सुविधा दी जायेगी।

बैठक में कलेक्टर ने केन्टीन भवन को षीघ्र ही प्रारंभ करने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया और कहा कि कैंटीन में नाष्ता के साथ साथ खाने की भी व्यवस्था हो। बैठक में उन्होंने वाटर सप्लाई, ओपन जिम, फुलवारी तथा प्राथमिक षाला में षेड निर्माण, विद्युत, षौचालय, वाच टावर, जल प्रपात की ओर सीढी निर्माण, पब्लिक की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल पर पानी, टायलेट, सोलर पैनल, बेरिकेटिंग, बच्चों के लिए फिसल पट्टी, झूला, नहाने के लिए स्वीमिंग पूल के समान सुविधा, विश्राम गृह के समीप की पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल करने, एक तरफ से दूसरे तरफ जाने की व्यवस्था, पर्यटन सूचना केंद्र एवं पुलिस सहायता केंद्र बनाने सहित अन्य विशयों पर चर्चा करते हुए पर्यटकों को आकर्शित करने अधिकारियों से सुझाव लिए।
कलेक्टर ने पर्यटन स्थल अमृतधारा में बनाये गये जिला पंचायत संसाधन केंद्र भवन, केंटीन भवन, पार्किंग स्टैंड, मंदिर के पास के सामुदायिक भवन, गार्ड रूम, लोकल हैन्डीक्राफ्ट मार्केट, वाच टावर, काटेज आदि का अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी मनेन्द्रगढ श्री वी एन झा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.पी.चैहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज षुक्ला, लोक निर्माण, जल संसाधन एवं विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment