ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कम समय में तैयार होने तथा अधिक फल देने वाले नारियल के पौधे लगायें-कलेक्टर

कलेक्टर ने किया सोरगा रोपणी का अवलोकन

कोरिया 19 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने अपने भ्रमण के दौरान जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सोरगा स्थित षासकीय उद्यान रोपणी का अवलोकन किया । उन्होंने रोपणी में रोपित पौधों के देख रेख एवं रखरखाव सहित फलदार पौधों से होने वाले आय, उद्यान में तैयार किये जाने वाले पौधों की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों से जानकारी ली और आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि पौधा का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। पेड-पौधों से एक ओर प्राणवायु आक्सीजन मिलती है वहीं दूसरी ओर और भी कई फायदे होते हैं।

कलेक्टर ने रोपणी में लगे फलदार पौधों आम, लिची, नासपति आदि से अर्जित होने वाले आय तथा अर्जित आय की उपयोगिता की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से चर्चा कर एक समिति बनाने कहा ताकि रोपणी से अर्जित आय का अधिक से अधिक सदुपयोग हो सके। इस दौरान कलेक्टर ने कम समय में तैयार होने वाले तथा अधिक फल देने वाले नारियल के पौधे लगाने कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिजली की समस्या तथा पानी की उपलब्धता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

तत्पष्चात कलेक्टर ने रोपणी के समीप स्थित चारागाह का भी जायजा लिया। यहां संबंधित अधिकारी ने चारागाह से नेपियर स्लिप बेचकर 36 हजार की आय अर्जित होने की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच तथा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तुलिका प्रजापति, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चंद्रषेखर षर्मा, पटना की नायब तहसीलदार श्रीमती अंकिता पटेल सहित ग्रामीणजन एवं सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook