कोरिया : कृषि एवं अन्य सम्बध्द गतिविधियों के लिए दी गई 27.928 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति निरस्त
कोरिया 19 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने जिला खनिज संस्थान न्यास योजनांतर्गत 60 प्रतिषत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र ‘‘कृशि एवं अन्य सम्बध्द गतिविधियां‘‘ के तहत दी गई 27 लाख 92 हजार 800 रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। जिसमें विकासखंड मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत लाई में कृशकों के प्रक्षेत्र में चीकू पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित, ग्राम पंचायत गरूडोल में कृशकों के प्रक्षेत्र में लीची पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित तथा ग्राम पंचायत उजियारपुर में कृशकों के प्रक्षेत्र में तेजपत्ता पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित, विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत बिषुनपुर में कृशकों के प्रक्षेत्र में लीची पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित तथा ग्राम पंचायत रटगा में कृशकों के प्रक्षेत्र में तेजपत्ता पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित, विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत सोनहत में कृशकों के प्रक्षेत्र में लीची एवं तेजपत्ता पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित और विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत उधनापुर में कृशकों के प्रक्षेत्र में लीची पौध रोपण कार्य सूक्ष्म सिंचाई सहित कार्य के लिए कुल 15 लाख 42 हजार 800 रूपये तथा पपीता हाईब्रिड पौध उत्पादन वितरण कार्य के लिए 12 लाख 50 हजार रूपये षामिल है। उल्लेखनीय है कि कार्य प्रारंभ नहीं होने के कारण संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी के प्रस्ताव पर यह स्वीकृति निरस्त की गई है।
Leave A Comment