ब्रेकिंग न्यूज़

कुष्ठ रोग से बचाव एंव लोगो में फैली भ्रांतियों को दूर करने हेतु किया जा रहा जनजागरुक
TNIS
 
सूरजपुर : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन एंव मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  आर0एस0 सिंह के मार्गदर्शन में आज 07 फरवरी 2020 को स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत् जिला सूरजपुर के ग्राम केतका, बसदेई, भटगांव एंव प्रतापपुर में कुष्ठ रोग के व्यापक भ्रांतियो को दूर करने हेतु मदारी आर्ट के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जनजागृत किया गया।
 
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आदित्य राजवाड़े के द्वारा बताया कि स्पर्ष कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक चलाया जा रहा है उन्होने बताया की कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टीरियम लेप्रा के द्वारा होता है यह छुने से व अनुवांषिक रोग नही है। उन्होने बताया की कुष्ठ रोग की शुरूआत में पहचान एंव जांच करवाकर उपचार लेने से रोगी ठीक हो जाता है और शारीरिक विकलांगता से बच सकता है। कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी चिकित्सालयों में निःषुल्क प्रदाय की जाती है।
 
कार्यक्रम के दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.  आदित्य राजवाड़े, डॉ.  दिवाकर सिंह प्रभारी प्राथ0स्वा0केन्द्र केतका, श्रीमती मिना सोनी प्रभारी प्राथ0स्वा0केन्द्र बसदेई, डॉ. राजेष श्रेष्ठ खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्रतापपुर, रामप्रताप राजवाड़े, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, जिला मिडिया प्रभारी श्री सुरेष गुप्ता एंव अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook