ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : आदर्श गौठान सांकरा मे रोको-छेका कार्यक्रम का आयोजन

बेमेतरा 19 जून : सुराजी ग्राम योजना ”नरवा गरवा घुरवा बाड़ी” के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में रोका-छेका कार्यक्रम आयोजन किए जाने के निर्देश के परिपालन में आज शुक्रवार को ग्राम पंचायत सांकरा जनपद पंचायत बेरला के आदर्श गौठान में रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया स फसल बुवाई कार्य के पूर्व खुले में चराई कर रहे पशुओं के नियंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में रोका-छेका परंपरा प्रचलित है।

 फसल बुवाई को बढ़ावा देने तथा पशुओं के चरने से फसल को होने वाली हानि से बचाने के लिए पशुपालक तथा ग्रामवासियों के समक्ष आज बैठक का आयोजन किया गया आज के रोका-छेका कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों एवं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शपथ लिया गया कि पालतू पशुओं को खुले में नहीं छोड़ेंगे, अपने फसलों को पशु चराई से रक्षा करेंगे, सभी परिवार अपने पशुओं को गौठान में ही भेजेंगे, पुराने परंपरा से चले आ रहे रोका-छेका प्रथा का सतत पालन करते हुए ग्राम को खुले में चराई मुक्त बनाएंगे स उक्त प्रयास से ना सिर्फ कृषक शीघ्र बुवाई कर पाएंगे अपितु द्वितीय एवं तृतीय फसल हेतु प्रेरित होंगे।  

कृषि विभाग के द्वारा एक हितग्राही को धान बीज एवं 19 किसानों को अरहर बीज की 1-1 बोरी का वितरण किया गया। मछली पालन विभाग के द्वारा 12 हितग्राहियों को सी-फेक्स का वितरण किया गया एवं 117 किसानों का मछली पालन किसान क्रेडिट कार्ड हेतु पंजीयन किया गया ग्राम पंचायत मात्रा में आयोजित रोका-छेका कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष बेरला श्रीमती हीराबाई वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश वर्मा, जनपद पंचायत बेरला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.पी. मनहर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री हेमंत बघेल, पशु चिकित्सा अधिकारी श्री अनिल शुक्ला एवं श्री आकाश चंद्राकर, राज्य से आए हुए पशु प्रयोगशाला विशेषज्ञ श्री शुक्ला जी, उद्यान अधीक्षक श्री पस्तौर जी , मत्स्य निरीक्षक श्री देवांगन जी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री संदीप वारे, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा भागीरती गोंड़, उपसरपंच एवं सचिव तथा समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook