बेमेतरा : ग्रामवासियों को सोलर हैण्डपंप से पेयजल का मिल रहा लाभ।
बेमेतरा 19 जून : जिला बेमेतरा में छ.ग.राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) विभाग द्वारा कृषकों को सिंचाई व्यवस्था हेतु सौर-सुजला योजना से लाभ पहुँचाया जा रहा है, साथ-ही-साथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था हेतु 140 सोलर हैण्डपंप/सोलर ड्यूल पंपांे का स्थापना कार्य विभिन्न मदों से किया गया है। क्रेडा द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों जैसेः- सरदा, भिभौरी, मुटपुरी, कठौतिया, बदुआकांपा, दर्री, बेलतरा, गातापार, लोलेसरा, मुरता, अमलडीहा इत्यादि ग्रामों में सोलर हैण्डपंप स्थापित किये गये है। जिले में लाॅकडाउन की अवधि में भी ग्रामवासियों को सोलर हैण्डपंप से निरंतर पेयजल एवं अन्य कार्यो में लाभ प्राप्त हुआ है। सोलर हैण्डपंप उन स्थलों में बहुत उपयोगी है जो दूरस्थ एवं विद्युत विहिन क्षेत्र है तथा ऐसे पंचायत जिनको विद्युत पंप के संचालन में बिजली बिल के रूप में अत्यधिक व्यय वहन करना पड़ता है। सोलर हैण्डपंप सूर्य के प्रकाश से कार्य करता है जिससे इस संयंत्र में किसी भी प्रकार का बिजली बिल नहीं आता है। इस प्रकार यह पंचायत/ग्रामवासियों को निःशुल्क पेयजल की आपूर्ति करता है।
इस विषय में क्रेडा विभाग के सहायक अभियंता श्री डी.एस. सिदार ने बताया कि सामान्य हैण्डपंप में सोलर हैण्डपंप/सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की जाती है। सोलर हैण्डपंप में सोलर पैनल, पंप, कंट्रोलर एवं स्ट्रचर के साथ एक 5000 लीटर का टैंक होता है, जब सूर्य की किरणे पैनल पर पड़ती है तो पंप कार्यशील होता है एवं स्थापित टैंक को भरने लगता है संयंत्र में एक सेंसर लगा रहता है जिससे टैंक भरने के बाद पंप स्वतः बंद हो जाता है, इस प्रकार पानी की बर्बादी भी नहीं होती संयंत्र में स्टैंड पोस्ट के माध्यम से 4 नग टेप नल स्थापित रहते हंै, जिसके माध्यम से ग्रामवासी पानी का उपयोग करते हंै, टंैक स्थापित होने से रात्रि में भी पानी की व्यवस्था बनी रहती है। क्लस्टर ईकाई के माध्यम से स्थापित सोलर हैण्डपंपों का संचालन एवं संधारण का कार्य किया जाता है। संयंत्र में खराबी आने पर संबंधित क्लस्टर ईकाई द्वारा तत्काल सुधार कार्य कर संयंत्र को कार्यशील किया जाता है तथा क्लस्टर ईकाईयों द्वारा 4-5 माह के अंतराल में टैंक की सफाई भी की जाती है। इस प्रकार सफाई व्यवस्था भी बनी रहती है, जिससे ग्रामवासीयों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होता है।
Leave A Comment