ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरबा : होम क्वारेंटाइन में रह रहे लोगों की निगरानी करेंगे ग्राम रक्षक मित्र

बाहर से आये लोगों की जानकारी के लिए बनी ग्राम निगरानी समितियां 
कोरोना नियंत्रण के लिए सक्रिय सामुदायिक सर्वाइलेंस की प्रशासन की तैयारियां पूरी
पांच खंड स्तरीय समिति, 78 क्लस्टर समितियां और 412 ग्राम समितियां गठित 

कोरबा 18 जून : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मौजूदा हालातों की समीक्षा के बाद कोरबा जिला प्रशासन ने अपनी रणनीति एवं तैयारियां तेजी से पूरी कर ली है। बड़े पैमाने पर संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सक्रिय सामुदायिक सर्वाइलेंस अभियान शुरू किया गया है। होम क्वारेंटाइन या होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की निगरानी के साथ-साथ आसपास के घरों में भी कोरोना संक्रमण संबंधी जानकारियां इकट्ठी करने गांवों में स्थानीय वालिंटियर्स ‘रक्षा मित्र‘ बनाये जा रहे हैं। विकासखंड स्तर, क्लस्टर स्तर और ग्राम स्तर पर निगरानी समितियां गठित की गई है। ग्राम स्तरीय समितियों में स्थानीय रक्षा मित्रों के साथ-साथ पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्थानीय शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, कोटवार, मितानीन जैसे मैदानी स्तर पर काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है। 

 कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि जिले में दूसरे राज्यों से आये लोगों से कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाओं को देखते हुए सक्रिय सामुदायिक सर्वाइलेंस के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय ग्राम निगरानी समितियां बनाई गई है। जिले में पांच खंड स्तरीय समिति, 78 क्लस्टर समितियां और 412 ग्राम समितियां गठित की गई है। कोरबा विकासखंड में 14 क्लस्टर समितियां और 74 ग्राम समितियां, करतला विकासखंड में 16 क्लस्टर समितियां और 78 ग्राम समितियां, पाली विकासखंड में 18 क्लस्टर समितियां और 93 ग्राम समितियां, कटघोरा विकासखंड में 10 क्लस्टर समितियां और 53 ग्राम समितियां और पोंड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 20 क्लस्टर समितियां और 114 ग्राम समितियां बनाई गई है। शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर सक्रिय लोगों को भी इन समितियों में शामिल किया गया है। समिति के सदस्य होम क्वारेंटाइन या आइसोलेशन में रहने वाले सभी लोगों की पूरी निगरानी करेंगे। 

इन रक्षा मित्रों द्वारा होम आइसोलेशन या होम क्वारेंटाइन किये गये व्यक्ति के घर के आसपास के 50 मकानों या संस्थाओं का नजरी नक्शा तैयार कर घर-घर सर्वे किया जायेगा और प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रपत्र में सभी लोगों की जानकारी इकट्ठी की जायेगी। होम क्वारेंटाइन या आइसोलेशन में रखे गये व्यक्ति के घर के बाहर बड़ा सा स्टिकर भी चिपकाया जायेगा। क्वारेंटाइन नियमों तथा निर्देशों का उल्लंघन करने पर समिति सक्षम अधिकारी को सूचित करेगी और संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी। रक्षा मित्र गांवों में समय-समय पर नियमित रूप से भ्रमण कर क्वारेंटाइन किये गये व्यक्ति के स्वास्थ्य, रहन-सहन आदि की पूरी जानकारी लेते रहेंगे। क्वारेंटाइन सेंटरों से छूटकर घर पहुंचने वाले, कोविड अस्पतालों से ठीक होकर होम क्वारेंटाइन में रहने के लिये घर पहुंचने वाले या बाहर से आये लोगों के संबंध में रक्षा मित्र क्वारेंटाइन अवधि के दौरान सघन निगरानी करेंगी। ऐसे किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब होने या इनफ्लूएंजा तरह के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जायेगा और ऐसे लोगों को समय रहते ईलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया जा सकेगा। 

   ग्राम स्तरीय समितियों द्वारा किये गये सर्वे का सत्यापन करने के लिए क्लस्टर स्तरीय समिति भी गठित की गई है। क्लस्टर स्तरीय समिति के सदस्य रक्षा मित्रों द्वारा किये गये सर्वे और दी गई जानकारी का रेण्डम आधार पर मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे और इसकी पूरी जानकारी खंड स्तरीय समिति को देंगे। खंड स्तरीय समिति एसडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन से समन्वय करेगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook