कोरिया : विधायक मनेन्द्रगढ की अनुषंसा पर कलेक्टर ने दी 5.20 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति
कोरिया 18 जून : विधायक मनेन्द्रगढ डाॅ विनय जायसवाल की अनुषंसा पर कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत 5 लाख 20 हजार रूपये की राषि की प्रषासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राषि से जिले के विकासखंड खडगवां के ग्राम पंचायत रतनपुर में सदन घर से जगमोहन घर तक बैगापारा में 200 मीटर सीसी सडक निर्माण कार्य किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खडगवां को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये हैं।
Leave A Comment