कोरिया : रोका-छेका कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी एवं ग्राम सभा प्रभारी अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
कोरिया 18 जून : राज्य शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश में रोका-छेका की पारंपारिक रीत को अभियान की तरह शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में कोरिया जिले के सभी विकासखंडों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में आज 19 जून को ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी एवं ग्राम सभा प्रभारी अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। ग्राम सभा में पंचों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व शालाओं के प्रधानाध्यापक, उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य मितान, पटवारी, विकलांग मितान, संपूर्ण स्वच्छता अभियान के मैदानी अमले एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों की अनिवार्य उपस्थिति के साथ ही ग्राम सभा स्थल पर सेनेटाईजर, मास्क आदि की व्यवस्था कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
Leave A Comment