कोरिया : जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 19 जून को विषेश ग्राम सभा का आयोजन रोका-छेका की व्यवस्था की जाएगी लागू
कोरिया 17 जून : राज्य षासन के निर्देषानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 19 जून को विषेश ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिले में रोका-छेका की प्रबंधन (खुले में पशु चराई रोकने हेतु) को त्यौहार के रूप में मनाए जाने आयोजित विषेश ग्राम सभाओं में खरीफ फसल के षुरूआत हेतु प्रत्येक गौठान-ग्राम में रोक-छेका प्रबंधन के संबंध में स्थानीय किसानों के सुझाव, उचित समय में बीज बोआई, अंकुरित फसल बचाव आदि पर चर्चा की जायेगी।
इसी तरह विषेश ग्राम सभा में ग्राम गौठान समितियों के साथ पालतू मवेषियों से फसल बचाव करने एवं जैविक खाद निर्माण व उपलब्धता, चारागाह युक्त गौठानों से ग्रामीणों को घरों एवं खेतों में चारा लगाने हेतु 1 रूपये प्रति गांठ के दर से नेपियर स्ल्पि विक्रय करने, स्थानीय पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं को खुले में चरने हेतु न छोडने संबंधित सामूहिक षपथ ग्रहण करने, नरवा, गरूआ, घुरूआ, बारी से संबंधित स्थानीय नदी नालों का संरक्षण व सदुपयोग एवं बारी योजना अंतर्गत विभिन्न विभागों से मिलने वाले खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण,गौठानों एवं गांव में निर्मित जैविक खाद के उपयोग हेतु जागरूकता फैलाने, स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जा सकने वाली व्यावसायिक गतिविधियों, वैष्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में लोगों को जागरूक करते हुए मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, सैनेटाईजर का उपयोग करने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु लोगों को प्रेरित करने तथा पंचायत के जर्जर भवनों की सूची बनाकर अनुपयोगी घोशित कर तोडने के प्रस्ताव पारित कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के माध्यम से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रेशित करने के संबंध में चर्चा की जायेगी।
विषेश ग्राम सभा में गौठान में उत्पादित कम्पोस्ट खाद का वितरण, गौठान से संबध्द स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का प्रदर्षन, गौठान में पशु चिकित्सा तथा पशु स्वास्थ्य षिविर का आयोजन, गौठान ग्राम में पशुपालन, मछलीपालन हेतु किसान के्रडिट कार्ड बनाने षिविर का आयोजन, कृशि, पशुपालन, मछलीपालन की विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को लाभ प्रदाय, गौठानों में पैरा एवं नेपियर घास के संग्रहण, भंडारण एवं चारागाह विकास पर चर्चा, उपस्थित किसानों एवं ग्रामवासियों से सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु सामुहिक षपथ का आयोजन जैसे विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का संचालन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने ग्राम सभा की सफलता हेतु क्षेत्र के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों को आमंत्रित करने, सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्राम सभाओं में अनिवार्यतः षामिल होने हेतु निर्देषित करने, प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने एवं उसे ग्राम सभा के पश्चात कार्यवाही विवरण जारी होने तक की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने, ग्राम सभाओं में ग्रामीण स्तर के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य, युवा मंडल के सदस्य, वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को षामिल करने तथा सभी ग्रामीणों एवं कर्मचारियों द्वारा अनिवार्य रूप से मास्क लगाने और कार्यक्रम स्थल पर हाथ धोने हेतु साबुन व सैनेटाइजर की व्यवस्था करने एवं सोषल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने इस संबंध में सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर आवष्यक निर्देष दिये हैं।
Leave A Comment