जशपुरनगर : श्रमिक रामाराम का प्री मैट्रिक छात्रावास के शिक्षकों ने की सहायता
जशपुरनगर 17 : अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री रवि राही के निर्देशन में गुमला से आ रहे श्रमिक रामाराम की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उसे राहत शिविर कुनकुरी में ठहराया गया है। रामाराम जशपुर से जुड़े झारखंड के टाटानगर से बस्तर जाने के लिए निकले थे इस दौरान गुमला में अज्ञात लोगों ने उनके पास रखे दस हजार रूपए एवं मोबाईल फोन छीन लिया गया। इस स्थिति को देखते हुए प्री मैट्रिक हाॅस्टल कुनकुरी के शिक्षको द्वारा रामाराम की मदद करने के उद्देश्य से उन्हें 1300 रूपए नगद राशि प्रदान की गई साथ ही उसे बस्तर भिजवाने का प्रबंध भी किया जा रहा है।

Leave A Comment