कोरिया : प्राकृतिक आपदा की स्थिति एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए बेघरबार व्यक्तियों एवं प्रवासी मजदूरों के लिए तहसीलवार राशि पुर्नआबंटित
कोरिया 17 जून : कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा प्राकृतिक आपदा की स्थिति एवं कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लाकडाउन की अवधि में बेघरबार व्यक्तियों एवं प्रवासी मजदूरों को राहत षिविरों में सुविधा उपलब्ध कराने हेतु राज्य षासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव द्वारा कोरिया जिले के लिए स्वीकृत 18 लाख 70 हजार रूपये में से 17 लाख 70 हजार रूपये की राषि तहसीलवार पुर्नआबंटित कर दी गई है। जिसमें बैकुण्ठपुर तहसील के लिए 5 लाख, खडगवां तहसील के लिए 1 लाख, चिरमिरी तहसील के लिए 5 लाख, सोनहत तहसील के लिए 70 हजार, मनेन्द्रगढ तहसील के लिए 5 लाख एवं भरतपुर तहसील के लिए 1 लाख रूपये षामिल है।
Leave A Comment