कोरिया : विकासखण्ड बैकुण्ठपुर अंतर्गत कार्यरत षिक्षक पंचायत संवर्ग की वरिश्ठता सूची जारी दावा-आपत्ति 19 जून तक आमंत्रित
कोरिया 17 जून : विकासखण्ड बैकुण्ठपुर अंतर्गत 1 जुलाई 2020 को दो वर्श या उससे अधिक की सेवा पूर्ण कर चुके, कार्यरत षिक्षक पंचायत संवर्ग की प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों की विभागवार ई एवं टी संवर्ग की पृथक-पृथक वरिश्ठता सूची निर्धारित परिषिश्ट दो, तीन एवं चार में तैयार कर जारी कर दी गई है। जारी सूची के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वे अपना दावा आपत्ति 19 जून 2020 तक जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के षिक्षा षाखा में कार्यालयीन समय में मय अभिलेखों के साथ अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
Leave A Comment