सूरजपुर : पीएम किसान सम्मान निधि का शत्प्रतिषत किसानों को मिले लाभ - कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा
अधिकारियों की बैठक लेकर कृषकों को लाभान्वित किये जाने दिये निर्देष
सूरजपुर 17 जून :आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ श्री आकाष छिकारा एवं अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेकर छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देषानुसार जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभांवित होने वाले किसानों की आॅनलाईन प्रविष्टि की विकासखंडवार समीक्षा की।
कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अबतक किये गये आॅनलाईन प्रविष्टि एवं शेष किसानों की प्रविष्टि की जानकारी लेते हुए शत्प्रतिषत् एंट्री करने के निर्देष दिये। उन्होनें इस कार्य के लिए कृषि विभाग के अनुविभागिय अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को किसानों से संपर्क कर लक्ष्य अनुरूप कार्य पूर्ण करने कहा। इसमें जिन किसानों के दस्तावेजोंमंे त्रुटि पाये जाने पर आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है, उनका सत्यापन कर आवष्यकदस्तावेज लेकर आवेदन सुधार कर लाभ दिलाये जाने निर्देष दिया है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की योजना अंतर्गत कृषकों को सम्मान निधि के 2000 हजार की तीन किस्तों में 6000 हजार रूपये वार्षिक प्रदाय किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर ने बैठक में बताया है कि केवल लक्ष्य अनुरूप पात्रता तय कर लाभ दिला कर लक्ष्य पूर्ण करना सही नहीं है, जिले में सभी किसानों को इसका पूर्ण लाभ मिले इस उद्देष्य से कार्य किया जाना है, जिसमें उन्होनें समस्त कृषि विस्तार अधिकारियों को दस्तावेजों के संकलन व त्रूटिपूर्णदस्तावेजों का सुधार कर किसान को लाभ पहुॅचाया जाना सुनिष्चित करने कहा है। कलेक्टर ने समस्त तहसीलदारों को क्षेत्र भ्रमण कर गंभीरता से कार्य करने को कहा है, और हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले इसे लक्ष्य बनाकर कार्य करने कहा है। उन्होनें समस्त अधिकारियों को मुख्यालय में रहकर कार्य करने निर्देषित किया है।
Leave A Comment