सूरजपुर : केनापारा केज में 56 हजार नग पंगेषियस फिंगरलिंग बीज का किया गया संचयन
सूरजपुर 17 जून : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषन एवं मत्स्य पालन अधिकारी के मार्गदर्षन में जिले में मत्स्य पालन का कार्य सफल रूप से किया जा रहा है। इसी संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोयरी क्रमांक 06 केनापारा में निर्मित केज को 10 वर्ष के लिये मछली पालन हेतु स्थानीय महामाया मछुआरा समूह ग्राम पंचायत तेलईकछार को दिया गया है समूह के द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए 04 जून 2020 को 56 हजार नग पंगेषियस फिंगरलिंग मत्स्य बीज का 02 नर्सरीकेज में क्रय कर संचयन किया गया है। जिसे एक माह थोड़ा बढ़ जाने पर 20 केज में बराबर मात्रा में संचयन किया जावेगा। शेष 10 केज में मोनोसेक्स तिलापिया मछली का बीज माह जुलाई में क्रय कर संचयन किया जावेगा। मछलियों को खिलाने के लिये 05 टन मत्स्य आहार भी समूह के द्वारा क्रय किया गया है।


बता दें कि समूह के द्वारा पिछले वर्ष 23 टन उत्पादन किया गया था, जिससे समूह को अच्छी आमदनी प्राप्त हुई है, और इस वर्ष डाले गये बीज से करीब 40-45 टन उत्पादन प्राप्त होगा बताया गया है।
Leave A Comment