महासमुंद : कन्टेंटमेंट जोन में निवासरत् 10 परिवारों को पी.डी.एस. के माध्यम से राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया
महासमुंद 17 जून : भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार जिला मुख्यालय महासमुंद के महात्मा गांधी वार्ड महामाया पारा में विगत दिनों कोरोना पाॅजिटीव केस पाए जाने के कारण उक्त क्षेत्र को जिला प्रशासन द्वारा कन्टेंटमेंट जोन घोषित किया गया हैं। महासमुंद के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने बताया कि इस क्षेत्र में मेडिकल इमरजेंसी, आपातकाल के लिए ही छूट दी गई है। इसके अलावा कन्टेंटमेंट जोन के भीतर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए व्यावसायियों के फोन नम्बर भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके माध्यम से उन्हें आवश्यक वस्तुओं की डिलेवरी व्यापारियों द्वारा दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि आज खाद्य विभाग की पहल पर कन्टेंटमेंट जोन के अंदर निवासरत् 10 परिवारों को उचित मूल्य की दुुकान के माध्यम से राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया।

Leave A Comment