खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सूरजपुर ट्रायबल मार्ट के राज्य में लागू किये जाने पर जिला प्रषासन सूरजपुर को दी बधाई
TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : सूरजपुर से पहल की गई योजना सूरजपुर ट्रायबल मार्ट को समूचे राज्य में लागू किये जाने पर दौरे पर आये राज्य खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने तड़के सुबह सूरजपुर पहुॅच कर कलेक्टर श्री दीपक सोनी से मुलाकात की और बधाई दी। उन्होंने योजना अंतर्गत अपनी प्रत्यक्ष सहभागिता देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएॅ दी और बताया कि सूरजपुर जिला अपनी नई-नई योजनाओं से आये दिन नये मुकाम हासिल कर रहा है। जिससे जिले की पहचान आज राज्य में अलग से देखी जा सकती है। निष्चित ही यह अच्छे नेतृत्व और जिले वासियों की मेहनत की देन है। आने वाले समय में जिले से और अधिक अपेक्षाएॅ रहेंगी कि यहाॅ जन विकास की बयार सदैव प्रगति की ओर दिखाई दें।

गौरतलब है कि राज्य में सूरजपुर ट्रायबल मार्ट जो सूरजपुर जिले से कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा प्रारंभ की गई, इसे एक अनूठी पहल मानते हुए आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर के द्वारा समस्त जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को पत्र जारी कर सूरजपुर ट्राइबल मार्ट के तर्ज पर कार्ययोजना लागू करते हुए इसी प्रकार का आयोजन अपने जिले में करने निर्देशित किया है। इससे निजी उत्पादों के विकास के साथ मिलने वाली वस्तुओं में भी गुणवत्ता का विषेष लाभ मिलेगा।
Leave A Comment