ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : कलेक्टर ने जोहार एथेनिक रिसोर्ट का किया निरीक्षण

जशपुरनगर 17 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जशपुर से लगे बालाछापर गांव में स्थानीय परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए जोहार एथेनिक रिसोर्ट (ट्रायबल टूरिस्ट विलेज) के निर्माण का निरीक्षण किया। यह निर्माण कार्य साढ़े चार एकड़ रकबे में कराया जा रहा है। जहां जशपुर जिले के पुरातत्व, कला-संस्कृति एवं आदिवासी जीवन शैली की अद्भूत छटा देखने को मिलेगी। मुख्य द्वार के पीलर पर जशपुर के हर्राडीपा शैली की पत्थर मूर्तियां लगाई गई है। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मण्डावी, उपमण्डलाधिकारी श्री एस.गुप्ता, एसडीएम श्री योंगेद्र श्रीवास, सहायक आयुक्त एस.के. वाहने एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

ट्रायबल टूरिस्ट विलेज जशपुर के निर्माण का लगभग पूर्णता की ओर है। यहां लैण्डस्केप तथा ओपन एमपी थिएटर सहित ईको लग हट्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसके पूरा होते ही इस ट्रायबल टूरिस्ट विलेज में स्थानीय प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए जाएगें। जशपुर जिले के पुरातात्विक स्थल पर विद्यमान पत्थर की मूर्तियों को ध्यान में रखते हुए उसी शैली में  पत्थर की मूर्तियां बनाई जा गई है। जिसे मुख्यद्वार पर लगाया गया है। भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के तहत् इसका निर्माण कराया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा यह कार्य ट्रायबल टूरिस्ट विलेज के निर्माण में ख्याति प्राप्त संस्था टेली कम्यूनिकेश्न इंडिया लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है। इस संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की कोण्डागांव, कबीरधाम जिले के सरोधादादर तथा बिलासपुर जिले कुरदूर में ट्रायबल टूरिस्ट विलेज का निर्माण किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook