ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : विशेष ग्राम सभा का आयोजन 19 जून को

- गौठान के अंतर्गत होगा विभिन्न गतिविधियों का संचालन
रोका-छेका की परंपरा पर विशेष कार्यक्रम 18 जून  को आश्रित ग्रामों में होगी ग्राम सभा

दुर्ग 16 जून : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण आजीविका और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में गौठानों का निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल किया है। गौठान के विकास को गति देने के उद्देश्य से 19 जून को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के संबंध में पंचायत विभाग द्वारा विशेष सर्कुलर जारी किया गया है। ग्राम पंचायतों मे विशेष ग्राम सभा आयोजन करने के संबंध में जिला कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।

विशेष ग्राम सभा में होने वाली गतिविधि:-

गौठान में उत्पादित कम्पोस्ट खाद का वितरण, गौठानों से सम्बद्ध स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का वितरण, गौठानों मे पशु-चिकित्सा तथा पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। गौठान ग्राम मे पशुपालन/मछली पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने शिविर आयोजन, कृषि, पशुपालन, मछली पालन की विभिन्न योजनाओं मे हितग्राहियों को लाभ प्रदाय किया जाएगा। गौठानांे मंे पैरा संग्रहण एवं भण्डारण हेतु मुहिम चलाया जाएगा।

विशेष ग्राम सभा में राज्य में आगामी बुवाई के मौसम के मद्देनजर ‘‘रोका-छेका’’ की परंपरा को अमल में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार राज्य भर मंे ‘‘रोका-छेका’’(मवेशियो द्वारा खुले चराई पर रोक) को सुनिश्चित  करने के संबंध में परिचर्चा एवं पहल की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत के आश्रित ग्रामांे मे दिनांक 18 जून एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय मे दिनांक 19 जून को विशेष ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook