कोरिया : उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उ.मा.वि. महलपारा, बैकुण्ठपुर में 15 जून 2020 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
कोरिया 16 जून : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य में 40 उत्कृष्ट (सी.जी.बोर्ड) अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना पूरे राज्य में की गई है। जिसमें कोरिया जिले में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला महलपारा, बैकुण्ठपुर का चयन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के द्वारा 15 जून 2020 से अंग्रेजी माध्यम की शालाओं में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में कोरिया जिले में भी 15 जून 2020 से प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
अभिभावक कार्यालयीन समय में शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला महलपारा बैकुण्ठपुर में उपस्थित होकर कक्षा 1 से 12वीं के लिए प्रवेश हेतु आवेदन का प्रारूप प्राप्त कर अपने बच्चों को 30 जून 2020 तक प्रवेश शाला में दिला सकते है। पालक प्रवेश की जानकारी व फार्म प्राप्त करने हेतु इन 9424260054, 9407638650, 7987416106 मोबाईल नंबरों में संपर्क भी कर सकते है तथा अधिक जानकारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्री जयनाथ वाजपेयी मो. 9425519004, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बैकुण्ठपुर में श्री देवेश जायसवाल मो. 9425256607 से संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के उपरांत 15 जुलाई 2020 से नियमित ऑनलाईन वर्चुअल कक्षाओं को संचालन कक्षावार प्रारंभ कर दिया जायेगा।
Leave A Comment