ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : अस्पताल में गुटखा खा कर हुड़दंग करना पड़ा भारी, उससे अस्पताल प्रबंधन ने वसूली जुर्माना

जिला चिकित्सालय के भवन के भीतर गुटखा खाते हुए एक युवक पकड़ाया

जुर्माना वसूली की कार्रवाई करते हुए दोबारा ऐसा न करने की दी गई समझाईश

महासमुंद 16 जून : आज जिला चिकित्सालय में भटगांव, गुंडरदेही के रहने वाले एक युवक को घूमते हुए गुटखा चबाना उस वक्त भारी पड़ गया, जब वह चालाकी से गुटखा छिपाए परिसर के भीतर प्रवेश कर गया और उसने मुंह में लगाए मास्क की आड़ में गुटखा का सेवन कर रहा था। इस बीच चहल-कदमी करते हुए जब वह प्रसूती वार्ड के नजदीक पहुंचा तो वहां तैनात सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई। फिर पहले तो उसे समझाईश दी गई की वह बाहर जाकर गुटखा थूक आए। लेकिन नियम और कायदे को ताक में रखने वाला युवक उल्टा सुरक्षाकर्मियों पर ही बरस पड़ा और बड़े-बड़े लोगों तक अपनी पहुंच का हवाला देते हुए धमकी देने लगा। सुरक्षाकर्मी द्वारा इसकी सूचना चिकित्सालय प्रबंधन के जिम्मेदार अफसरों को दी गई। इस पर सुरक्षाकर्मियों सहित नगर सैनिकों का दल भी मौके पर आ पहुंचा। इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक युवक ने सबको परेशान किया। शोर बढ़ता देख अन्य मरीजों की परेशानी को समझते हुए उसे चिकित्सालय भवन के बाहर ले जाया गया।
 
लेकिन बार-बार उसे समझाने के बाद भी जब युवक अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हुआ तब सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल के निर्देश पर उससे दो सौ रुपए का चालान काट सरकारी खजाने में जमा किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपने तीन साथियों के साथ जिला चिकित्सालय में दाखिल हुआ था, जो अपने परिचित के भर्ती मरीज से मिलने के लिए आया था। उल्लेखनीय है कि वर्तमान परिस्थिति में अस्पताल में एक मरीज के साथ केवल एक ही परिजन के रुकने की अनुमति है। चिकित्सालय प्रबंधन को युवक और उसके साथियों द्वारा चिकित्सालय परिसर में अनायास भीड़ बढ़ाना भी तर्कसंगत नहीं लगा। चालानी कार्रवाई के साथ-साथ युवक को चिकित्सालय की पूरी नियमावली से भी अवगत करते हुए दोबारा नियम न तोड़ने की कड़ी हिदयत दे कर छोड़ा गया।

उल्लेखनीय है कि तंबाकू उत्पाद जैसे सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, खैनी और गुड़ाखू इत्यादि जानलेवा हैं। ये मुंह और फेफड़े के कैंसर के साथ-साथ आंखों की रोशनी एवं पाचन तंत्र और रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर कर देते हैं। वहीं, इन दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ये और भी खतरानाक हो गए हैं। जिसे मद्देजनर रखते हुए जिला चिकित्सालय में प्रवेश करने वाले मरीज एवं उनके परिजनों की जमा-तलाशी लेकर तंबाकू युक्त सामग्री जब्त की जा रही है। साथ ही समझाईश न मानने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूली भी शुरू कर दी गई है। मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला महासमुंद के सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

यहां-वहां थूकना सख्त मना है- भारत सरकार

हाल ही में भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने भी लोगों को तंबाकू सेवन न करने एवं कोरोना वायरस सुरक्षित रहने संबंधी जागरूकता संदेश दे कर यू-ट्यूब पर एनीमेटेड वीडियो जारी किया है। जिसमें, सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा एवं पान मसाला इत्यादि खा कर थूकने की सख्त मना ृकी गई है। वीडियो में, यत्र-तत्र थूक कर कोरोना वायरस के संक्रमण को निमंत्रण देते पाए जाने पर एक साल का कारावास या जुर्माना या फिर दोनों ही तरह की कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी निहित है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook