महासमुंद : 70 कोविड पॉजिटिव में से 43 ने जीती जंग, शेष 27 का उपचार जारी
जिले में मिले कुल 70 कोविड पॉजिटिव मरीजों में उपचार उपरांत 43 निगेटिव हो चुके
शेष 27 प्रकरणों में भी तेजी के साथ सुधार के होने की संभावना
महासमुंद 16 जून : जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिले के कोविड पॉजिटिव मरीजों का उपचार जिले में ही संभव करने की लगभग पूरी तैयारी कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कोविड-19 की महामारी जिले के मरीजों के सामने कमजोर साबित होती नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग की एकीकृत रोग निगरानी शाखा से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 70 मामले मिले जो कोविड-19 के धनात्मक प्रकरण मिले हैं। इन्हें आगामी उपचार के लिए चिकित्सकीय अमले द्वारा यथाशीध्र राजधानी के कोविड चिकित्सालय में भेजा गया। मंगलवार 16 जून 2020 तक इनमें से 43 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से छुट्टी लेकर वापस आ चुके हैं। अब केवल 27 प्रकरण ही शेष रह गए हैं, जिनका उपचार निरंतर जारी है। इनमें से 14 जून 2020 को बागबाहरा विकासखण्ड के रहने वाले 12 मरीजों को राजधानी के चिकित्सालय से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। वहीं 16 जून 2020 तक 08 और मरीजों के स्वस्थ हो जाने की पुष्टि हुई हैं।
Leave A Comment