प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के विजयी उम्मीदवारों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र
TNIS सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2020 के अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री दीपक सोनी के कुषल नेतृत्व व सतत् कार्यषीलता से निर्धारित तीन चरणों में पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया, मतदान, मतगणना एवं निर्वाचित उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र वितरण प्रक्रिया निर्विवाद, शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराया गया है। उक्त प्रक्रिया में जिले के पहले चरण के अंतर्गत सूरजपुर व भैयाथान विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 6 जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य 47, सरपंच 186, पंच 1391 पद के लिए, वही दूसरे चरण के मतदान में रामानुजनगर व प्रेमनगर के विकासखण्ड में 04 जिला पंचायत सदस्य, 36 जनपद सदस्य, 120 सरपंच, 817 पंच पद एवं अंतिम व तीसरे चरण में ओड़गी व प्रतापपुर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत 5 जिला पंचायत सदस्य, 42 जनपद सदस्य, 175 सरपंच, 1182 पंच पद के लिए मतगणना उपरांत निर्वाचित उम्मीदवारों को क्रमषः अपर कलेक्टर कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस प्रक्रिया को सुचारु रुप से संपन्न कराने में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा बल के जवान सहित उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में मतदान कर अपनी भागीदारी देने वाले मतदाताओं का आभार कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जताया है।
Leave A Comment