कोरिया : जनपद पंचायत भरतपुर के क्वारंटाइन सेन्टर पो.मै. कन्या छात्रावास जनकपुर (नवीन) के पास से 500 मी. का दायरा कन्टेंनमेंट जोन घोषित
कोरिया 16 जून : कोरिया जिले के जनपद पंचायत भरतपुर के क्वारंटाइन सेन्टर पो.मै. कन्या छात्रावास जनकपुर (नवीन) के एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री एस एन राठौर द्वारा जनपद पंचायत भरतपुर के क्वारंटाइन सेन्टर पो.मै. कन्या छात्रावास, जनकपुर (नवीन) के पास से 500 मी. के दायरे को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम, जनकपुर, पश्चिम दिशा में वनभूमि, उत्तर दिशा में अटल चैक भरतपुर तथा दक्षिण दिशा में वनभूमि शामिल है। आम नागरिकों की उक्त क्षेत्र में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। घोषित कन्टेनमेंट जोन में समस्त कार्यों हेतु एसडीएम भरतपुर, श्री बीरेन्द्र लकड़ा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment