ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : धान की फसलों की सुरक्षा के लिए 19 जून से रोका-छेका की व्यवस्था लागू करने के निर्देश जारी
कोरिया 16 जून : कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने धान की फसलों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुले में पशुओं की चराई पर रोक लगाने के लिए जिले को समस्त ग्रामवासियों से 19 जून से रोका छेका की व्यवस्था को लागू करने की अपील की है एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा है कि आगामी 19 जून तक सभी गांवों और गौठानों में पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, गणमान्य नागरिक और चरवाहे मिलकर रोका-छेका को लागू करने में सहयोग करें। रोका-छेका की व्यवस्था से अन्य फसलें लेने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

उल्लेखनीय है कि संचालक, पंचायत संचालनालय के संचालक एस. प्रकाश ने सभी जिलों के कलेक्टरों और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर 19 जून से जिलों में रोका छेका की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।  

आगामी बुवाई के मौसम को देखते हुए रोका-छेका की परंपरा बहुत प्रासंगिक है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पशुओं द्वारा खुले में चराई पर रोक लगाना सुनिश्चित किया जाना है। इसके लिए 19 जून तक सभी गांवो और गौठानों में रोका-छेका की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को बैठक आयोजित समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश पत्र में दिये गये हैं।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook