सूरजपुर : जिले में जल संचयन हेतु 171 भवनों में स्थापित किये गये रैन वाटर हार्वेस्टिंग
सूरजपुर 16 जून : हरियर छत्तीसगढ़ की संकल्पना पर कार्य कर रही मुख्यमंत्री भूपेष बघेल की सरकार के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा और कृषकों की समस्या के साथ ही राज्य में संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए निरंतर प्रयासरत् है। राज्य शासन की नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना यह बताती है कि शासन जमीनी स्तर से जुड़ी समस्याओं और पर्यावरण को लेकर कितनी संजीदा सोंच के साथ कार्य कर रही है। जल का संरक्षण और संचयन को लेकर राज्य शासन के द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है जिसमें रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्रत्येक नगर के भवनों में स्थापित करने के निर्देष दिये गये हैं। इसी के परिपालन में जिला प्रषासन के द्वारा जिले में शासकीय तथा निजी भवनो का चिंहाकन कर उसमें रैन वाटर हार्वेस्ंिटग की स्थापना की गई है।

विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अबतक जिले में कुल 171 भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना किया जा चुका है, जिसमें सूरजपुर नगर पालिका के 32 शासकीय भवन व 67 निजी भवनों, प्रेमनगर नगर पंचायत के 14 शासकीय भवन व 4 निजी भवनों, विश्रामपुर नगर पंचायत के 6 शासकीय भवन व 4 निजी भवनों, प्रतापपुर नगर पंचायत के 7 शासकीय भवन व 18 निजी भवनों, जरही नगर पंचायत के 10 शासकीय भवन, भटगांव नगर पंचायत 9 शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग बनाया जा चुका है। जिससे वर्षा के पानी का संचयन किया जायेगा।
Leave A Comment