सूरजपुर : जिले में शालाओं का रंग रोगन कार्य प्रगति पर
कार्यो का निरंतर निरीक्षण कर रहें अपर कलेक्टर श्री मोटवानी
सूरजपुर 16 जून : राज्य शासन के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्कूला को अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद स्थिति को देखते हुए शालाओं को खोलने के संबंध में विचार किया जायेगा। इस दौरान बच्चों को पढ़ई तुंहर दुआर के माध्यम से आॅनलाईन षिक्षा प्रदान की जा रही है। जिले में इस अवधी में शालाओं को षिक्षण हेतु तैयार करने के लिए कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देषित किया गया है, जिसमें शालाओं को सेनिटाईज करना, रंग रोगन का कार्य तथा मरम्मत कार्य करा लेने कहा गया है। कलेक्टर के द्वारा कार्यो का निरीक्षण और निगरानी करने के लिए अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी को निर्देषित किया है, जिसके परिपालन में श्री मोटवानी के द्वारा विकासखंडों का दौरा किया जा रहा है और कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने निर्देष शाला प्रभारी तथा विकासखंड षिक्षा अधिकारियों को दिया गया है।

इसी संबंध में जिला षिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कुल प्रा0षा0 1383, मा0षा0 554, हाई स्कूल व हाई सेकेण्डरी स्कूल 156 हैं जिनमें रंग रोगन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें अबतक प्रा0षा0 791, मा0षा0 328, हाई स्कूल व हाई सेकेण्डरी स्कूल 62 में रंग रोगन कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
Leave A Comment