ब्रेकिंग न्यूज़

CG : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती के गर्भवती होने के बाद से फरार आरोपी गिरफ्तार

  जशपुर। जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ा था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे पकड़ा और जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध थाना तुमला में है, भा द वि की धारा 366,376(2)(N) व एस सी/एस टी एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत प्रकरण दर्ज है।

दरअसल, वर्ष 2022 में थाना तुमला क्षेत्र की एक 27 वर्षीय युवती ने थाना तुमला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह के द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था, प्रार्थिया के गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर फरार हो गया था।

मामले में पुलिस के द्वारा थाना तुमला में भादवि की धारा 366,376(2)(N) व एस सी/एस टी एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, वर्ष 2022 में ही आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

उक्त आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह न्यायालय से जमानत मिलने के बाद से फरार था। न्यायालय के द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी वह न्यायलय में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिस पर न्यायालय के द्वारा आरोपी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।

मामले में पुलिस लगातार स्थाई वारंटी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह की लगातार पतासाजी कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि फरार आरोपी तपकरा क्षेत्र में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल घेरा बंदी कर फरार स्थाई वारंटी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह उम्र 28 वर्ष को हिरासत में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook