जशपुरनगर : स्व-रोजगार योजना हेतु 15 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
जशपुरनगर 16 जून : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना वर्ष 2020-2021 के अन्तर्गत जिले के युवाओं को स्व. रोजगार स्थापित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु ूूूणअपबवदसपदमण्हवअण्पद में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। योजना अंतर्गत अधिकत मस्वी कार्य लागत विनिर्माण व उद्योग इकाईयों के लिए 25 लाख, सेवा इकाईयों के लिए 10 लाख रूपए है। आवश्यक दस्तावेज-आधारकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, जाति, निवास, ग्रामपंचायत, नगरीय निकाय का अनापत्ति एवं जनसंख्या प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साईज फोटो।
मुख्यमंत्री युवास्व-रोजगार योजना अन्तर्गत आवेदक समस्त दस्तावेजों के साथ दो प्रतियों में जमा किया जाना होगा। योजनाअंतर्गत अधिकतम स्वीकार्य लागत विनिर्माण व उद्योग इकाईयों के लिए 25 लाख, सेवा इकाईयों के लिए 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख रूपए है। आवश्यक दस्तावेज-आधारकार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र (न्यूनतम 8वी पास), प्रोजेक्टरिपोर्ट, जाति, निवास, स्थल का किरायानामा/स्वामित्व का दस्तावेज, पासपोर्ट साईज फोटो, आय प्रमाण-पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अधिकतम तीन लाख तक पात्र) सामान्य वर्ग का उम्र 18 से 35 वर्ष एवं अन्य वर्ग का उम्र 18 से 40 वर्ष तक आवेदन कर सकते है। उक्त योजनाओं की आवेदन पत्र प्राप्ति का अंतिम तिथि दिनांक 15 जुलाई 2020 तक जिला व्यापार एवं उद्योगकेन्द्र, जशपुर में जमा कर सकते है।
Leave A Comment