ब्रेकिंग न्यूज़

सावधान :  छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने दी शीतलहर की चेतावनी

  रायपुर।  छत्तीसगढ़ में अब ठंडा का सितम बढ़ता जा रहा है। उत्तर भारत की ओर से आ रही ठंडी हवाएं छत्तीसगढ़ में भी असर दिखा रही हैं। सुबह और रात के समय तापमान लगातार नीचे जा रहा है। राजधानी रायपुर में इस सीजन में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

वहीं उत्तरी और मध्य जिलों के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसी परिस्थितियाँ बन सकती हैं। जिससे की हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ेगी। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में शीतलहर की चेतावनी दी है।

बता दें कि, राजधानी में तापमान 13°C से 29°C के बीच दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, हफ्ते के भीतर तापमान में और गिरावट होने की आशंका जताई जा रही है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook