लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जिले में हुआ यूनिटी मार्च का भव्य आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विधायक, सांसद, कलेक्टर - एसएसपी सहित हजारों नागरिकों ने बंदरचुआँ से 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दोकड़ा सेजेस स्कूल तक पूर्ण की पदयात्रा
एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र के संदेश के साथ लोगों में उमड़ा देशभक्ति का जज़्बा
सांसद श्री राधेश्याम राठिया, विधायक श्रीमती गोमती साय, श्रीमती रायमुनी भगत सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन हुए शामिल
जशपुरनगर : भारत रत्न एवं देश के प्रथम उपदृप्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जशपुर जिले में भव्य “यूनिटी मार्च” का आयोजन किया गया। रैली ग्राम बंदरचुआँ चौक से प्रारंभ होकर लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ग्राम दोकड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द्र के संदेश के साथ निकाली गई यह रैली जशपुर की सबसे जागरूकतादृप्रधान और जनसहभागिता वाली रैली रही। मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद
रायगढ़ श्री राधेश्याम राठिया उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्री रायमुनी भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला पैंकरा,
कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, वरिष्ठ नागरिक श्री सुनील गुप्ता, श्री उपेन्द्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठन, एनएसएसदृएनसीसी, स्काउटदृगाइड, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। इस दौरान भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहें और वंदे मातरम् के जोशीले उद्घोष से पूरा मार्ग देशभक्ति से गुंजायमान हो उठा।
ग्राम बंदरचुवां से ग्राम दोकड़ा तक 10 किमी की भव्य यात्रा-
यूनिटी मार्च ग्राम बंदरचुवां चौक से प्रारंभ होकर बगिया होते हुए मुख्य मार्गों से मैनी नदी पार करते हुए गाँव दोकड़ा में स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल तक पहुँची। मार्च के प्रारंभ में सरदार पटेल की छायाचित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर नमन किया। रैली के दौरान आसपास के ग्रामीणों ने तालियों और देशभक्ति नारों के साथ उत्साह पूर्वक स्वागत किया।
जनप्रतिनिधियों ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को किया स्मरण -
समापन समारोह में सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने सरदार पटेल को देश की एकता का आधारस्तंभ बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद देशी रियासतों का भारत में विलय कर उन्होंने भारत को मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि पटेल की नीतियाँ आज भी देश को मार्गदर्शन देती हैं। महान पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल छोटे से किसान परिवार से ताल्लुक रखते हुए देश सेवा में आगे बढ़े। भारत को एकजुट करने पूरी ताकत झोंक दी। कई रियासत जब देश से अलग होना चाहते थे उस टाइम 500 से अधिक रियासतों को माला जैसे एक सूत्र में पिरो कर भारत देश में मिला दिया। उन्होंने सरदार पटेल के संघर्षों एवं देश प्रेम पर प्रकाश डालकर लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बगिया के हाई स्कूल में विद्यार्थियों एवं आमजनों को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई। साथ ही स्वयं एवं अपने आसपास के लोगों को नशा से दूर रहने प्रेरित किया। पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय और जशपुर विधायक श्री रायमुनी भगत ने भी सरदार पटेल की दूरदर्शिता, प्रशासनिक क्षमता और राष्ट्रभक्ति का उल्लेख करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। जब देश में विभाजन का आग सुलग रहा था उस समय उन्होंने सभी प्रांतों और रियासतों को भारत में विलय किए तथा देश को अखंड भारत के रूप में स्थापित किया। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी जीवटता के साथ काम किया।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कहा दृ यूनिटी मार्च देश की सामाजिक एकता का प्रतीक -
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस यूनिटी मार्च में जनसहभागिता बेहद उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की सोच ने भारत के प्रशासनिक ढांचे की नींव रखी, जिसे आज भी आदर्श के रूप में देखा जाता है।
एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने युवाओं को सामाजिक सौहार्द्र और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने का संदेश दिया।
शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्यार्थियों की विशेष प्रस्तुतियाँ -
रैली के आरंभ में नशामुक्त भारत और समापन पर आत्मनिर्भर भारत दृ स्वदेशी अपनाओ की शपथ दिलाई गई। दोकड़ा विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक वेशभूषा में नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशा से दूर रहने प्रेरक नाटक प्रस्तुत कीं। देशभक्ति गीत नृ नृत्य और रंगोली दृ पेंटिंग प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को और भी भव्य बनाया।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment