एसआईआर के संबंध में जिला एवं विधानसभा स्तर का बैठक सम्पन्न
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिले के सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी रहे उपस्थित
जशपुरनगर : जिला कार्यालय जशपुर के सभा कक्ष में जिले के सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ एसआईआर के संबंध में जिला एवं विधानसभा स्तर का बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में आयोग के पोर्टल https://ceochhattisgarh.nic.in/ में जाकर मतदाता सूची, सरल क्रमांक, ईपिक नम्बर, वर्ष 2003 के मतदाता सूची को पोर्टल से डाउनलोड कर एवं मतदान केन्द्रवार सूची प्राप्त करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में मतदाता स्वयं https://voters.eci.gov.in/ में जाकर अपने गणना पत्रक भर सकते हैं तथा बीएलओ द्वारा 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरण एवं गणना पत्रक पूर्ण भराया जाकर बीएलओ एप्प के माध्यम से ऑनलाईन प्रविष्टी की जायेगी। सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत किये जा रहे कार्य को सरल सुगम बनाने हेतु बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से सहयोग करने की अपेक्षा की गई एवं व्यापक प्रसार कर सभी मतदाताओं का निर्धारित तिथि तक पूर्ण करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में श्री प्रदीप कुमार साहू, अपर कलेक्टर, श्री हरिओम द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री विश्वास राव मस्के, अनुविभागीय अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी जिला मंत्री भाजपा श्री संतोष कुमार सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्री सहस्त्रांशु पाठक, संजीव कुमार भगत, अमित महतो एवं बहुजन समाजवादी पार्टी से मशीस कुमार रोशन, जितेन्द्र राम प्रजापति तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment