ब्रेकिंग न्यूज़

102 नग साल चिरान जब्त

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : वनमण्डलाधिकारी श्री आलोक वाजपेयी के निर्देशन एवं उप वनमण्डलाधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र बलरामपुर के बीट कपिलदेवपुर में सर्च वारण्ट के द्वारा शिवबरत के घर से साल चिरान 84 नग 0.997 घ.मी., हरदयाल के घर से साल चिरान 18 नग 0.267 घ.मी. कुल 102 नग 1.264 घ.मी. जप्त कर अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (1) क एवं धारा 52 के तहत् कार्यवाही किया गया।
 
उक्त प्रकरण की जप्ती एवं कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी बलरामपुर श्री निखिल सक्सेना, वनपाल श्री घनश्याम शर्मा, श्री अनिल कुजूर, श्री देवीलाल वनरक्षक, श्री राजेश राम वनरक्षक, श्री धनसाय वनरक्षक, श्रीमती प्रियंका सिंह वनरक्षक, श्री सुरेन्द्र सिंह वनरक्षक एवं श्री अजीत कुजूर वनरक्षक मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook